300 ग्राम स्मैक और दस लाख की नकदी के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार उदाकिशुनगंज

उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)

बिहार विधान सभा – 2025 को लेकर सघन वाहन चेकिंग के दौरान चार चक्का वाहन के साथ तीन व्यक्ति को 300 ग्राम स्मैक के साथ गिफ्तार किया गया। वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव-2025 एवं पर्व त्योहार के मद्देनजर रखते हुए उदाकिशुनगंज थाना अन्तर्गत दिनांक 09.10.2025 को 16:30 बजे संध्या में उदाकिशुनगंज थाना गेट के समीप असमाजिक तत्वों के विरूद्ध सघन वाहन चेकिंग के क्रम में एक बार चक्का वाहन बिहारीगंज के तरफ से आ रहा था जिसे रुकने का ईशारा किया गया तो गाड़ी घुमाकर
भागने का प्रयास किया जिसे साथ के बल के सहयोग से चार चक्का वाहन सहित पकड़ा गया जिसमें तीन व्यक्ति सवार था नाम पता पुछने पर अपना-अपना नाम रौशन कुमार, मनिष कुमार एवं रविन कुमार बताया तथा पकड़ाये व्यक्ति के चार चक्का वाहन जिसका रजि० नं०-बी आर -11बी डी -5743 का तलाशी लेने पर डिक्की के अंदर काला बैग में तीन उजला रंग के प्लास्टिक के पैकेट में ब्राउन पाउडर स्मैक जैसा मादक पदार्थ 100X3 – 300 ग्राम अनुमानित मूल्य दस लाख एवं तीन मोबाईल बरामद हुआ। अवैध रूप से मादक पदार्थ रखने, बेचने एवं परिवहन करने के आरोप में रौशन कुमार उम्र करीब 30 वर्ष पिता नंदकिशोर शर्मा, मनिष कुमार करीब 41 वर्ष पिता हरिमोहन झा एवं रविन कुमार उम्र करीब 24 वर्ष पिता स्व० संतलाल यादव, तीनों सा० उदाकिशुनगंज थाना उदाकिशुनगंज, जिला- मधेपुरा के विरूद्ध उदाकिशुनगंज थाना काण्ड सं0-355 / 2025, दिनांक- 09.10.2025, धारा 08/20 (बी) (ii) (बी)/21 (8) एन डी पी एस एक्ट दर्ज कर उक्त तीनों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। वहीं काण्ड का अनुसंधान जारी है। वहीं तीनों का अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। छापामारी दल में पु०नि०- सह थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार, पु०अ०नि० नीरज कुमार,
जिला सूचना ईकाई के पदाधिकारी एवं कर्मी सिपाही – 324 राजेन्द्र कुमार, पु०अ०नि० गौरव कुमार, सिपाही 401 जितेन्द्र कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!